भारत के किसान सच्चे और समझदार हैं, मेहनत भी जानते हैं, अधिकार भी पहचानते हैं
राहुल गाँधी ने कहा कि किसानों को सुनने और उनकी बात समझने से देश की कई समस्याएं सुलझ सकती हैं
राहुल गाँधी ने रविवार को कहा है कि भारत के किसान सच्चे और समझदार हैं। राहुल ने आज कहा कि भारत के किसान अपनी मेहनत भी जानते हैं, अपने अधिकार भी पहचानते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को सुनने और उनकी बात समझने से देश की कई समस्याएं सुलझ सकती हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि भारत के किसान ज़रूरत आने पर काले क़ानूनों के ख़िलाफ़ डट जाते हैं, तो साथ में न्यूनतम समर्थन मूल्य (ऐमऐसपी) और बीमा की सही माँग भी उठाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम उन्हें सुनें और उनकी बात समझें, तो देश की कई समस्याएं भी सुलझ सकती हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि हरियाणा के सोनीपत में उनकी मुलाक़ात दो किसान भाइयों, संजय मलिक और तसबीर कुमार से हुई। राहुल ने कहा कि वो दोनों बचपन के जिगरी दोस्त हैं, जो कई साल से एक साथ किसानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके साथ मिलकर खेतों में हाथ बटाया, धान बोया, ट्रैक्टर चलाया और दिल खोलकर कई बातें कीं। राहुल गाँधी ने कहा कि गाँव की महिला किसानों ने अपने परिवार की तरह प्यार और सम्मान दिया और घर की बनी रोटियां खिलाईं।
राहुल गाँधी ने पिछले दिनों हरियाणा के सोनीपत में किसानों से उनके खेतों में जाकर मुलाकात की थी। राहुल ने आज उस मुलाक़ात के दौरान हुई अपनी बातचीत का एक वीडियो भी साझा किया है।