देश के किसानों के आन्दोलन ने किसानी को बचा लिया, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज किया पंजाब में लुधियाना के समराला में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा है कि देश के किसानों के आन्दोलन ने किसानी को बचा लिया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज पंजाब में लुधियाना के समराला में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एक तय तरीक़े से किसानों को ख़त्म करने की साज़िश रची जा रही है। खड़गे ने कहा कि देश की खेती को चन्द कॉरपोरेट के हवाले करने का प्लान तैयार था, लेकिन आप लोगों के आन्दोलन ने किसानी को बचा लिया। उन्होंने कहा कि मोदी जी सिर्फ़ अमीरों के लिए काम करते हैं, मालदारों के लिए काम करते हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इसलिए ग़रीब और ग़रीब, अमीर और अमीर बन रहा है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 30 लाख सरकारी पद ख़ाली पड़े हैं। खड़गे ने कहा कि इसमें से 15 लाख पद दलित, आदिवासी, अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को मिल जाते, इसलिए वो यह भर्ती नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि इसीलिए ऐसी सरकार को उखाड़कर फेंक देना चाहिए, और मनमोहन सिंह जी जैसी सरकार वापस आनी चाहिए।