दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर किसानों ने तोड़ी पुलिस द्वारा की गई हैवी बैरिकेडिंग
भारी संख्या में ये किसान पहुँचे हैं धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में जन्तर-मन्तर पर
दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर सोमवार को किसानों ने पुलिस द्वारा की गई हैवी बैरिकेडिंग को तोड़ दिया है। भारी संख्या में ये किसान धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में जन्तर-मन्तर पर पहुँचे हैं।
आज जन्तर-मन्तर पर किसान पहलवानों के धरने में शामिल होने बड़ी संख्या में पहुँचे। जन्तर-मन्तर पर धरना स्थल से कुछ पहले पुलिस ने हैवी बैरिकेडिंग की हुई थी। किसान इस बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए आगे बढ़े और इन किसानों ने खिलाड़ियों से मुलाकात की।
भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूऐफ़आई) अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर जन्तर-मन्तर पर पहलवानों के धरने का आज 16वां दिन है।