नीट धाँधली पर चर्चा नहीं होने दे रहे हैं, क्योंकि यह बीजेपी ने की है, बोले गोहिल

शक्ति सिंह गोहिल ने आज किया दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित

गुजरात प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने शनिवार को कहा है कि नीट धाँधली पर संसद में चर्चा इसलिए नहीं होने दे रहे हैं, क्योंकि यह बीजेपी ने की है। शक्ति सिंह गोहिल ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि सैशन कोर्ट गोधरा में दिए गए डिप्टी सुपरिनटैण्डैण्ट ऑफ़ पुलिस के एक ऐफ़िडैविट में कहा गया है कि महाराष्ट्र, उड़ीसा और बिहार समेत कई राज्यों से छात्र गोधरा में परीक्षा देने आए थे, क्योंकि यहाँ उनकी पहले से ही सैटिंग हो गई थी। गोहिल ने कहा कि उन छात्रों से अडवाँस में पैसे और ब्लैंक चैक लिए गए थे, और उनसे कहा गया था कि नीट की ऐप्लिकेशन में सैण्टर का नाम जय जलाराम स्कूल गुजराती मीडियम लिखें। उन्होंने कहा कि सैटिंग यह थी कि जब छात्रों को सैण्टर मिल जाएगा, तो ब्लैंक चैक में पैसे भरे जाएंगे।
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि नीट पेपर लीक मामले का पहला आरोपित तुषार भट्ट जय जलाराम स्कूल में पढ़ाता है और नीट का डिप्टी सैण्टर सुपरिनटैण्डैण्ट है। गोहिल ने कहा कि दूसरा आरोपित पुरुषोत्तम महावीर प्रसाद नीट परीक्षा के लिए सिटी कोऑर्डिनेटर है और जय जलाराम स्कूल का प्रिंसिपल है। उन्होंने कहा कि इस मामले में तीन लोग और पकड़े गए हैं, जिनके नाम परशुराम, विनोद आनन्द, आरिफ़ वाहोरा हैं। शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि आरिफ़ वाहोरा बीजेपी के अल्पसंख्यक विभाग का वाइस प्रैसिडैण्ट है।
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि सरकार ने पेपर लीक मामले में सब जानते हुए भी सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोला। गोहिल ने कहा कि पुलिस जाँच में सारे सुबूत सामने आने के बाद भी शिक्षा मन्त्री ने कहा कि नीट में कोई धाँधली नहीं हुई है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.