जल्द हो सकता है पाँच राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीख़ों का ऐलान
जनवरी, 2022 में की जा सकती है उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में होने वाले चुनावों की तारीख़ों की घोषणा
पाँच राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीख़ों का ऐलान जल्द हो सकता है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में होने वाले चुनावों की तारीख़ों का ऐलान जनवरी, 2022 में किया जा सकता है। भारत निर्वाचन आयोग ने इस सम्बन्ध में सोमवार को चुनावों वाले पाँच राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है।
चुनाव आयोग ने हाल ही में चुनावों वाले राज्यों पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, मणिपुर और गोवा की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए इन राज्यों का दौरा किया था। उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल मई, 2022 में जबकि अन्य चार राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च, 2022 में अलग-अलग तारीख़ों पर ख़त्म हो रहा है।