देश राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के दिखाए रास्ते पर चलेगा न कि हिन्दुत्व की राह पर

रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 74वीं पुण्य तिथि के मौक़े पर काँग्रेस पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कही यह बात

हमारा देश राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के दिखाए रास्ते पर चलेगा न कि हिन्दुत्व की राह पर। यह बात रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 74वीं पुण्य तिथि के मौक़े पर काँग्रेस पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कही।
नाना पटोले ने कहा कि देश के लिए महात्मा गाँधी की विचारधारा राह दिखाने वाली रौशनी की तरह है। पटोले ने कहा कि गाँधीवादी विचार हमारे देश की जड़ों में समाए हुए हैं और उन्हें कोई भी कभी भी समाप्त नहीं कर सकता है।
महात्मा गाँधी की 74वीं पुण्य तिथि के मौक़े पर तमिलनाडु के मुख्यमन्त्री ऐम. के. स्टालिन ने लोगों से अनुरोध किया कि वो प्रेम और भाईचारे के साथ देश को एकजुट करने में योगदान दें। ऐम. के. स्टालिन ने कहा कि हम शपथ लें कि भारतीय ज़मीन पर नाथूराम गोडसे के वंशजों और उनके विनाशक विचारों के लिए कोई जगह न रहने दें। वहीं, तमिलनाडु के राज्यपाल आर. ऐन. रवि ने स्वतन्त्रता संग्राम में महात्मा गाँधी की भूमिका की सराहना की।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.