देश प्रधानमन्त्री मोदी की झूठी बातों से त्रस्त हो चुका है, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे आज कर रहे थे छत्तीसगढ़ के रायपुर में भरोसे का सम्मेलन में एक जनसभा को सम्बोधित
Read More
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा है कि देश प्रधानमन्त्री मोदी की झूठी बातों से त्रस्त हो चुका है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि इसीलिए ज़्यादा प्रदेश विपक्ष शासित हैं और दक्षिण भारत ने एक बड़ा-सा अलीगढ़ का ताला लगवाकर अपने दरवाज़े भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए बन्द कर दिए हैं। खड़गे आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में भरोसे का सम्मेलन में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी जी काँग्रेस पार्टी पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) विरोधी होने का बेबुनियाद आरोप लगाते हैं। खड़गे ने कहा कि वो भूल जाते हैं कि काँग्रेस पार्टी के चार में से तीन मुख्यमन्त्री ओबीसी वर्ग से आते हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह जनसंख्या के आधार पर जनगणना कराने की हमारी माँग को लेकर जनता को आपस में लड़ाने वाला मोदी जी द्वारा लगाया आरोप भी सरासर ग़लत है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जनसंख्या के आधार पर जनगणना कराने से देश के ग़रीबों को, पिछड़े वर्ग को, दलितों को, आदिवासियों को उनका हक़ मिलेगा। खड़गे ने कहा कि यही हमारी माँग है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी जी काँग्रेस पार्टी पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) विरोधी होने का बेबुनियाद आरोप लगाते हैं। खड़गे ने कहा कि वो भूल जाते हैं कि काँग्रेस पार्टी के चार में से तीन मुख्यमन्त्री ओबीसी वर्ग से आते हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह जनसंख्या के आधार पर जनगणना कराने की हमारी माँग को लेकर जनता को आपस में लड़ाने वाला मोदी जी द्वारा लगाया आरोप भी सरासर ग़लत है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जनसंख्या के आधार पर जनगणना कराने से देश के ग़रीबों को, पिछड़े वर्ग को, दलितों को, आदिवासियों को उनका हक़ मिलेगा। खड़गे ने कहा कि यही हमारी माँग है।