काँग्रेस सरकारों ने लोगों को रोज़गार दिया है, जनता का धन उनके हाथ में दिया है
प्रियंका गाँधी आज कर रही थीं तेलंगाना के पलायर में एक रोड शो के दौरान जनता को सम्बोधित
काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने शनिवार को कहा है कि काँग्रेस सरकारों ने लोगों को रोज़गार दिया है, जनता का धन उनके हाथ में दिया है। प्रियंका गाँधी आज तेलंगाना के पलायर में एक रोड शो के दौरान जनता को सम्बोधित कर रही थीं।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि तेलंगाना को किसानों, बहनों, युवाओं ने अपनी मेहनत से बनाया, लेकिन यहाँ बीते 10 साल से केसीआर की भ्रष्ट सरकार चल रही है। प्रियंका ने कहा कि आज हमारी सरकार जहाँ भी है, वहाँ हमने लोगों को रोज़गार दिया है, जनता का धन उनके हाथ में दिया है। उन्होंने कहा कि हम तेलंगाना में भी ऐसी सरकार बनाना चाहते हैं, जो जनता के लिए काम करे। प्रियंका गाँधी ने कहा कि केसीआर सरकार ने तेलंगाना में आपको नौकरी नहीं दी है, इसलिए अगर आपको नौकरी चाहिए तो भारत राष्ट्र समिति (बीआरऐस) को सरकार से हटाइए, तेलंगाना में काँग्रेस को लाइए।