संसद की सुरक्षा में सेंध कोई छोटी घटना नहीं है, बोले अधीर रंजन चौधरी
अधीर रंजन चौधरी ने आज कहा कि मोदी सरकार इस घटना को लेकर गम्भीर नहीं है
काँग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को कहा है कि संसद की सुरक्षा में सेंध कोई छोटी घटना नहीं है। अधीर रंजन चौधरी ने आज कहा कि मोदी सरकार इस घटना को लेकर गम्भीर नहीं है। चौधरी आज दिल्ली में मीडिया से बात कर रहे थे।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संसद पर हमला, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद द्वारा दिया गया पास और संसद सुरक्षा में ख़ामियां विपक्ष के लिए एक गम्भीर मुद्दा है। चौधरी ने कहा कि यदि उस दिन कोई घातक हथियार होता तो क्या होता! उन्होंने कहा कि यह हैरानी भरा है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह कोई छोटी घटना नहीं है।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बीजेपी इसे मामूली मुद्दा बताने की कोशिश कर रही है। चौधरी ने कहा कि प्रधानमन्त्री ने भी कई दिनों बाद चुप्पी तोड़ी है, लेकिन मोदी सरकार इसे लेकर गम्भीर नहीं है।