मणिपुर में आज मार गिराए सुरक्षा बलों ने 40 विद्रोही, गिरफ़्तार किए कई विद्रोही
इन विद्रोहियों ने आज सुबह दो बजे किया इम्फाल घाटी और इसके आसपास के पाँच इलाक़ों में हमला
मणिपुर में रविवार को सुरक्षा बलों ने 40 विद्रोही मार गिराए हैं। सुरक्षा बलों ने कई हथियारबन्द विद्रोहियों को गिरफ़्तार भी किया है। इन विद्रोहियों ने आज सुबह दो बजे इम्फाल घाटी और इसके आसपास के पाँच इलाक़ों में हमला किया।
विद्रोहियों ने आज सुबह दो बजे इम्फाल घाटी और इसके आसपास के पाँच इलाक़ों सेकमाई, सुगनू, कुम्बी, फायेंग और सेरौ में हमला किया। सुरक्षाबलों ने इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जिसमें 40 विद्रोही मारे गए।
मणिपुर के मुख्यमन्त्री ऐन. बीरेन सिंह ने बताया कि ये विद्रोही आम नागरिकों के ख़िलाफ़ ऐम-16 और एके-47 असॉल्ट राइफ़लों और स्नाइपर गन का इस्तेमाल कर रहे थे।