अतार्किक है केन्द्र सरकार द्वारा किया जा रहा ऐम्फोटैरिसिन-बी का आवण्टन
बम्बई उच्च न्यायालय ने कहा कि महाराष्ट्र में म्यूकरमाइकोसिस के मामलों की संख्या को देखते हुए इस राज्य को केन्द्र सरकार द्वारा की गई दवा की आपूर्ति पर्याप्त नहीं है
केन्द्र सरकार द्वारा किया जा रहा ऐम्फोटेरिसिन-बी का आवण्टन अतार्किक है। बम्बई उच्च न्यायालय ने आज यह टिप्पणी करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किया जा रहा म्यूकरमाइकोसिस के उपचार में काम आने वाली दवा एंफोटेरेसिन-बी का आवण्टन अतार्किक प्रतीत होता है। बम्बई उच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में म्यूकरमाइकोसिस के मामलों की संख्या को देखते हुए इस राज्य को केन्द्र सरकार द्वारा की गई दवा की आपूर्ति पर्याप्त नहीं है।
इस विषय पर विभिन्न जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय की एक अन्य पीठ ने कहा कि केन्द्र सरकार को दवा की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कदम उठाने चाहिए। महाराष्ट्र सरकार ने उच्च न्यायालय को राज्य में म्यूकरमाइकोसिस से पिछले तीन दिन में होने वाली मौतों की जानकारी दी। राज्य सरकार ने मुख्य न्यायाधीश दीपाँकर दत्ता और न्यायमूर्ति जी. ऐस. कुलकर्णी की खण्डपीठ को सूचित किया कि महाराष्ट्र में पिछले तीन दिन में म्यूकरमाइकोसिस से 82 लोगों की मौत हुई है।