विपक्ष के 19 दल करेंगे 28 मई को संसद की इमारत के उद्घाटन का बहिष्कार
विपक्षी दलों ने बुधवार को एक संयुक्त बयान में दी संसद की इमारत के उद्घाटन के बहिष्कार की जानकारी
विपक्ष के 19 दल 28 मई को संसद की इमारत के उद्घाटन का बहिष्कार करेंगे। विपक्षी दलों ने बुधवार को एक संयुक्त बयान में संसद की इमारत के उद्घाटन के बहिष्कार की जानकारी दी।
विपक्षी दलों ने कहा कि जब संसद से लोकतन्त्र की आत्मा को ही खींच लिया गया हो, ऐसे में उन्हें नई इमारत की कोई कीमत नज़र नहीं आती है। इससे पहले राहुल गाँधी और काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से करवाने की माँग की थी।
संसद के नए भवन का उद्घाटन प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को करेंगे।