तेलंगाना कभी एक सरप्लस स्टेट था और आज प्रदेश पर लाखों करोड़ रुपये का क़र्ज़ है
मल्लिकार्जुन खड़गे आज बोल रहे थे तेलंगाना के नरसापुर में एक जनसभा में
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा है कि तेलंगाना कभी एक सरप्लस स्टेट था और आज प्रदेश पर लाखों करोड़ रुपये का क़र्ज़ है। मल्लिकार्जुन खड़गे आज तेलंगाना के नरसापुर में एक जनसभा में बोल रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 2014 में तेलंगाना एक सरप्लस स्टेट था, लेकिन आज तेलंगाना के ऊपर 5.60 लाख करोड़ रुपये का क़र्ज़ है। खड़गे ने कहा कि केसीआर और उनके परिवार ने तेलंगाना को लूटा। उन्होंने कहा कि केसीआर ने ओआरआर प्रोजैक्ट, धरणी पोर्टल, कालेश्वरम जैसे प्रोजैक्ट में जनता का पैसा चोरी किया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि तेलंगाना के बच्चों का स्कॉलरशिप, किसानों को मिलने वाली सहायता, दलित बन्धु योजना, विधवा पैन्शन, वृद्धा पैन्शन जैसी योजनाएं पैसे की कमी के कारण बन्द हो गई हैं। खड़गे ने कहा कि अब इस सरकार के पास जनता को देने के लिए पैसे नहीं हैं।