एयर इण्डिया के अधिग्रहण के लिए टाटा सन्स ने लगाई बोली

डिपार्टमैण्ट ऑफ़ इनवैस्टमैण्ट ऐण्ड पब्लिक असैट मैनेजमैण्ट (डीआईपीएऐम) ने एयर इण्डिया अधिग्रहण सम्बन्धी रुचि-पत्र मिलने की दी है जानकारी

सरकारी विमानन कम्पनी एयर इण्डिया के अधिग्रहण के लिए टाटा सन्स ने बोली लगाई है। यह जानकारी टाटा सन्स के प्रवक्ता ने दी है।
दूसरी तरफ़, डिपार्टमैण्ट ऑफ़ इनवैस्टमैण्ट ऐण्ड पब्लिक असैट मैनेजमैण्ट (डीआईपीएऐम) ने एयर इण्डिया अधिग्रहण सम्बन्धी रुचि-पत्र मिलने की जानकारी दी है। इसके साथ ही अधिग्रहण की प्रक्रिया आख़िरी चरण में पहुँच गई है।
ग़ौरतलब है कि टाटा समूह की होल्डिंग कम्पनी टाटा सन्स ने सोमवार को समय-सीमा ख़त्म होने से पहले रुचि-पत्र जमा कर दिया था।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.