सरकार के ‘ऐक्सपैरिमैण्ट’ का नतीजा है टारगैटिड किलिंग, कहा काँग्रेस ने
काँग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के लिए केन्द्र सरकार को ठहराया है ज़िम्मेदार
काँग्रेस ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में जो टारगैटिड किलिंग हो रही है वह सब केन्द्र सरकार के ‘ऐक्सपैरिमैण्ट’ का नतीजा है। काँग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के लिए केन्द्र सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है। काँग्रेस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में केन्द्र के शासन से चीज़ें बिगड़ रही हैं।
काँग्रेस ने कहा कि देश ने केन्द्र सरकार के सारे ‘ऐक्सपैरिमैण्ट’ देख लिए हैं। काँग्रेस ने कहा कि इससे पहले कि स्थितियां क़ाबू से बाहर हो जाएं जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दे दिया जाना चाहिए।
ग़ौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पिछले दो हफ़्ते के अन्दर 32 नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया गया है। काँग्रेस ने कहा कि केन्द्र सरकार की मीटिंग-वीटिंग से वहाँ के हालात नहीं सुधरेंगे। काँग्रेस ने कहा कि अभी जो ताज़ा रिपोर्ट आई है उसके मुताबिक भारत में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी जम्मू-कश्मीर में है।