सुरेन्द्र चौहान को बनाया गया शिमला नगर निगम का मेयर, उमा कौशल होंगी डिप्टी मेयर
शिमला में नवनिर्वाचित पार्षदों की एक बैठक में की गई सुरेन्द्र चौहान को मेयर और उमा कौशल को डिप्टी मेयर बनाने की आधिकारिक घोषणा
शिमला नगर निगम (ऐमसीऐस) का मेयर सोमवार को सुरेन्द्र चौहान को बनाया गया है। ऐमसीऐस की डिप्टी मेयर उमा कौशल होंगी। सुरेन्द्र चौहान को मेयर और उमा कौशल को डिप्टी मेयर बनाने की आधिकारिक घोषणा शिमला में नवनिर्वाचित पार्षदों की एक बैठक में की गई।
आज शिमला नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। नवनिर्वाचित पार्षदों की एक बैठक हुई जिसमें मेयर और डिप्टी मेयर का चयन निर्विरोध रूप से किया गया।