सर्वोच्च न्यायालय ने राफ़ेल विमान सौदे से सम्बन्धित सभी पुनर्विचार याचिकाओं को किया ख़ारिज
सर्वोच्च न्यायालय ने राफ़ेल विमान सौदे से सम्बन्धित सभी पुनर्विचार याचिकाओं को ख़ारिज कर दिया है। हालांकि सर्वोच्च अदालत ने माना है कि केन्द्र सरकार द्वारा हलफ़नामे में भूल हुई है, लेकिन कहा कि सर्वोच्च न्यायालय को ऐसा नहीं लगता है कि इस मामले में किसी तरह की जाँच की जानी चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि इस बात को नज़रअन्दाज़ नहीं किया जा सकता कि इस मामले में अभी एक अनुबन्ध चल रहा है।