सर्वोच्च न्यायालय ने नूपुर शर्मा को कहा देश से टैलीविजन पर माफ़ी माँगने के लिए
सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि नूपुर शर्मा ने अपने बयान से देश की सुरक्षा के लिए ख़तरा पैदा किया है
भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने नूपुर शर्मा को देश से टैलीविजन पर आकर माफ़ी माँगने के लिए कहा है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि नूपुर शर्मा ने अपने बयान से देश की सुरक्षा के लिए ख़तरा पैदा किया है।
सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि नूपुर शर्मा ने टैलीविजन पर धर्म विशेष के ख़िलाफ़ उकसाने वाली टिप्पणी की। न्यायालय ने कहा कि इस पर नूपुर ने शर्तों के साथ ही माफ़ी माँगी, वह भी तब जब लोगों का गुस्सा भड़क चुका था। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि यह उनकी ज़िद्द और घमण्ड को दिखाता है। न्यायालय ने कहा कि इससे क्या फ़र्क पड़ता है कि वो एक पार्टी की प्रवक्ता हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि वो सोचती हैं कि उनके पास सत्ता का समर्थन है और वो क़ानून के ख़िलाफ़ जाकर कुछ भी बोल सकती हैं।