पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर हमले के ख़िलाफ़ दिल्ली में किया गया ज़बरदस्त प्रदर्शन

पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर हमले के ख़िलाफ़ दिल्ली में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया गया है। लोगों ने बड़ी संख्या में पहुँचकर पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने अपना आक्रोश दिखाया। लोगों द्वारा पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की गई। इस प्रदर्शन में सिख, हिन्दू, मुस्लिम और ईसाई सभी समुदायों के लोग शामिल हुए।
याद रहे कि पाकिस्तान में गुरु नानक की जन्मस्थली ननकाना साहिब पर भीड़ ने पथराव कर दिया था जिससे सिख श्रद्धालु गुरुद्वारे के अन्दर फंस गए थे। इस भीड़ ने अल्पसंख्यक समुदायों के ख़िलाफ़ साम्प्रदायिक और घृणा से भरे नारे भी लगाए थे।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.