मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर शुरु किया जाएगा विशेष अभियान, बोले जय राम ठाकुर
आज शिमला में राज्य सरकार और नीति आयोग द्वारा पोषण और सहकारी संघवाद विषय पर आयोजित एक कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे जय राम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य एक स्वस्थ समाज और समृद्ध हिमाचल के लिए महत्वपूर्ण है और इस विषय में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश में एक विशेष अभियान शुरु किया जाएगा। जय राम ठाकुर आज शिमला में राज्य सरकार और नीति आयोग द्वारा पोषण और सहकारी संघवाद विषय पर आयोजित एक कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि पोषण को एक जन-आन्दोलन बनाने के लिए ज़मीनी स्तर पर और ज़्यादा जागरूकता लाने की ज़रूरत है। जय राम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पोषण जागरूकता के लिए आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण पूरा कर लिया है और अब 18,925 आँगनवाड़ी और 5,99,643 लाभार्थियों को पोषण ट्रैक्कर पर पंजीकृत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अति कुपोषित एवं मध्यम कुपोषित बच्चों के प्रबन्धन के लिए हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से एक मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की गई है।
जय राम ठाकुर ने हैण्डबुक ऑन पर्सनल मैटर्स-2021 का अद्यतन संस्करण भी जारी किया।