दक्षिण अफ़्रीका ने 3-0 से जीती तीन एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शृंखला
शृंखला के आख़िरी मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत पर चार रन से की जीत दर्ज
दक्षिण अफ़्रीका ने तीन एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शृंखला 3-0 से जीत ली है। शृंखला के आख़िरी मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत पर चार रन से जीत दर्ज की।
बोलैण्ड पार्क स्टेडियम में शृंखला के आख़िरी मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ़्रीका ने 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 287 रन बनाए। जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 283 रन ही बना पाई।
दक्षिण अफ़्रीका के क़्विण्टन डि कॉक को मैन ऑफ़ दि मैच और मैन ऑफ़ दि सीरीज़ चुना गया।