उत्तरी सीमा पर हालात सामान्य नहीं हैं, बोले कमाण्डिंग चीफ़ उपेन्द्र द्विवेदी
उपेन्द्र द्विवेदी ने आज की यह टिप्पणी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियन्त्रण रेखा (ऐलएसी) को लेकर
सेना के उत्तरी कमान के कमाण्डिंग-इन-चीफ़ लैफ़्टिनैण्ट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने रविवार को कहा है कि उत्तरी सीमा पर हालात सामान्य नहीं हैं। उपेन्द्र द्विवेदी ने आज यह टिप्पणी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियन्त्रण रेखा (ऐलएसी) को लेकर की।
उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि उत्तरी सीमा पर हालात स्थिर हैं, लेकिन सामान्य नहीं हैं। द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना और जन मुक्ति सेना (पीऐलए) ने पूर्वी लद्दाख के सात गतिरोध वाले स्थानों में से पाँच का समाधान मई, 2020 में कर लिया था। उन्होंने कहा कि शेष दो स्थानों के लिए बातचीत जारी है।