सिद्धरमैया ने ली मुख्यमन्त्री के तौर पर शपथ, डी. के. शिवकुमार बने उप-मुख्यमन्त्री

बंगलुरु में शपथ ग्रहण समारोह में हुए विभिन्न राज्यों के मुख्यमन्त्री और विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल

काँग्रेस के बड़े नेता सिद्धरमैया ने शनिवार को कर्नाटक के 30वें मुख्यमन्त्री के तौर पर शपथ ली है। काँग्रेस के क़द्दावर नेता डी. के. शिवकुमार ने उप-मुख्यमन्त्री के तौर पर शपथ ली। बंगलुरु में शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न राज्यों के मुख्यमन्त्री और विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल हुए।
आठ विधायकों ने मन्त्री पद की शपथ ली। इनमें जी. परमेश्वर, के. एच. मुनियप्पा, के. जे. जॉर्ज, ऐम. बी. पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियंक खड़गे, रामालिंगा रेड्‌डी और ज़मीर अहमद ख़ान हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी भी शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान के मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू भी शामिल हुए। इनके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमन्त्री ऐम. के. स्टालिन, बिहार के मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार और मक्कल नीडि माईम के प्रमुख कमल हसन भी शामिल हुए।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.