शिवराज अर्थात धोखाराज, मध्य प्रदेश के लोगों से धोखा किया है, बोले रणदीप सुरजेवाला
रणदीप सिंह सुरजेवाला आज बोल रहे थे मध्यप्रदेश में एक संवाददाता सम्मेलन में
मध्यप्रदेश के काँग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने वीरवार को कहा है कि शिवराज अर्थात धोखाराज। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के एक करोड़ लोगों से धोखा किया है। सुरजेवाला आज मध्यप्रदेश में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान ने बुन्देलखण्ड के नौगाँव में जनता से कहा कि उन्हें बताया गया है कि बिजली के बिल बहुत ज़्यादा आ रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि इस पर जनसभा में बैठे लोग खड़े हो गए और सभी एक स्वर में हामी भरी। उन्होंने कहा कि तब मुख्यमन्त्री शिवराज ने कहा कि जिनके कनैक्शन एक किलोवॉट तक के हैं, वो उनका बिजली बिल छोड़ते हैं और समीक्षा करके बढ़े हुए बिल सरकार भरेगी। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि यहीं से शुरु हुई शिवराज सरकार की प्रदेश के एक करोड़ लोगों से धोखे की कहानी।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मध्य प्रदेश में बिजली के बिल माफ़ नहीं किए गए। सुरजेवाला ने कहा कि एक किलोवॉट तक के कनैक्शन के बिजली के बिल माफ़ करने की घोषणा करके एक किलोवॉट और इससे कम के कनैक्शन बिना उपभोक्ता को बताए दो किलोवॉट कर दिए गए। उन्होंने कहा कि इस तरह मध्य प्रदेश के लोगों से धोखा किया गया।