प्रधानमन्त्री पद के लिए शिवसेना ने किया राहुल गाँधी का समर्थन
शिवसेना ने कहा कि काँग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी एकमात्र ऐसे नेता हैं जो दिल्ली में मौजूदा भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार का मज़बूत विकल्प साबित हो सकते हैं
प्रधानमन्त्री पद के लिए शिवसेना ने काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी का समर्थन किया है। शिवसेना ने कहा कि काँग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी एकमात्र ऐसे नेता हैं जो दिल्ली में मौजूदा भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार का मज़बूत विकल्प साबित हो सकते हैं।
शिवसेना ने ममता बनर्जी की दावेदारी को ख़ारिज करते हुए कहा है कि तृणमूल काँग्रेस और आम आदमी पार्टी जैसे राजनीतिक दल खेल बिगाड़ने वाला काम कर रहे हैं जिससे भारतीय जनता पार्टी की ही मदद हो सकती है।
शिवसेना ने काँग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी की तुलना फिर से पूर्व प्रधानमन्त्री इन्दिरा गाँधी से की। शिवसेना ने कहा कि प्रियंका गाँधी ने लखीमपुर हिंसा के मामले को ढकने की कोशिशों को नाकाम कर दिया और उनके कामकाज में इन्दिरा की झलक दिखती है।