शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा राहुल गाँधी की सज़ा पर रोक को विपक्षी गठबन्धन इण्डिया की जीत
शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट के न्याय से राहुल गाँधी की वापसी न्यायिक प्रणाली में लोगों का विश्वास बढ़ाती है
तृणमूल काँग्रेस (टीऐमसी) साँसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मानहानि मामले में राहुल गाँधी की सज़ा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने को विपक्षी गठबन्धन इण्डिया की जीत कहा है। शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट के न्याय से राहुल गाँधी की वापसी न्यायिक प्रणाली में लोगों का विश्वास बढ़ाती है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि सरकार ने बदले की राजनीति से भारत जोड़ो यात्रा के हीरो राहुल गाँधी के साथ ऐसा किया। शत्रुघ्न ने कहा कि बौखलाई हुई सत्ता ने राहुल गाँधी को आनन-फानन में 24 घण्टे के अन्दर सदस्यता ख़ारिज करवाकर संसद से निकाल भी दिया और घर भी ख़ाली करवा दिया।
शत्रुघ्न सिन्हा आने कहा कि यह पूरे विपक्षी गठबन्धन इण्डिया की जीत है।