संजय राउत ने राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबन्धन को आड़े हाथों लेते हुए उपराष्ट्रपति को लिखा पत्र
राज्यसभा में तीसरी से पाँचवीं पंक्ति को सीट बदलने से नाराज़ शिवसेना नेता संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबन्धन (ऐनडीए) को आड़े हाथों लेते हुए उपराष्ट्रपति ऐम. वेंकैया नायडू को पत्र लिखा है। राउत ने वेंकैया को लिखे पत्र में कहा है कि यह फ़ैसला कुछ लोगों द्वारा लिया गया है ताकि जानबूझकर शिवसेना की भावनाओं को आहत करते हुए इसकी आवाज़ को दबाया जा सके।