सज्जन कुमार को किया 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े हत्या मामले में बरी
इस मामले में आज किया है दिल्ली के रॉउज़ अवैन्यू कोर्ट ने सज्जन कुमार समेत तीन आरोपितों को क़रीब 13 साल बाद बरी
काँग्रेस के पूर्व साँसद सज्जन कुमार को बुधवार को 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े तीन लोगों की हत्या मामले में बरी कर दिया गया है। सज्जन कुमार समेत तीन आरोपितों को आज दिल्ली के रॉउज़ अवैन्यू कोर्ट ने क़रीब 13 साल बाद बरी किया है।
1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाक़े में तीन लोगों की हत्या हुई थी। इस ममले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की गवाह चाम कौर ने सज्जन कुमार पर भीड़ को भड़काने का आरोप लगाया था।