आरबीआई ने की एक लाख करोड़ रुपये के बूस्टर पैकेज की घोषणा
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने एक लाख करोड़ रुपये के बूस्टर पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज के माध्यम से नाबार्ड जैसे वित्तीय संस्थानों और दूसरे बैंकों को सहायता दी जाएगी। आरबीआई द्वारा यह फ़ैसला देश में चल रहे लॉकडाउन के अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से लिया गया है।
आरबीआई ने रिवर्स रैपो रेट में 25 बेसिस पॉइण्ट की कटौती भी की है ताकि लोगों को कर्ज़ लेने में आसानी हो। इससे पहले 27 मार्च, 2020 को कर्ज़ सस्ते करने के लिए रैपो रेट में 75 बेसिस पॉइण्ट की कमी की गई थी।