राम निवास गोयल करेंगे नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का बहिष्कार
गोयल ने कहा कि जीऐनसीटीडी में संशोधन के माध्यम से केन्द्र सरकार ने विधानसभा समितियों की शक्तियों को छीन लिया है
असाँवैधानिक संशोधनों के विरोध में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे। राम निवास गोयल ने शुक्रवार को कहा कि वो मार्च में पास हुए दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन अधिनियम (जीऐनसीटीडी), 1991 में असाँवैधानिक संशोधनों के विरोध में चार और पाँच दिसम्बर को संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के शताब्दी समारोह का बहिष्कार करेंगे। गोयल ने कहा कि जीऐनसीटीडी में संशोधन के माध्यम से केन्द्र सरकार ने विधानसभा समितियों की शक्तियों को छीन लिया है।
राम निवास गोयल ने कहा कि इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्षों और राज्य विधानसभाओं में लोक लेखा समितियों के अध्यक्षों को आमन्त्रित किया गया है जिसे नरेन्द्र मोदी सम्बोधित करेंगे। गोयल ने कहा कि संसद की लोक लेखा समिति के शताब्दी समारोह में दिल्ली विधानसभा का कोई भी प्रतिनिधि नहीं होगा।