राजीव कुमार ने सम्भाला भारत के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार
इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त रहे सुशील चन्द्रा का कार्यकाल 14 मई को हुआ ख़त्म
राजीव कुमार ने रविवार को भारत के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार सम्भाल लिया है। इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त रहे सुशील चन्द्रा का कार्यकाल 14 मई को ख़त्म हुआ।
19 फ़रवरी, 1960 को पैदा हुए राजीव कुमार का कार्यकाल फ़रवरी, 2025 में 65 साल की उम्र के पूरा होने पर ख़त्म होगा। इस तरह राजीव के कार्यकाल में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के चुनावों के अलावा अगले लोकसभा चुनाव और कई विधानसभा चुनाव होंगे।
निर्वाचन आयुक्त नियुक्त होने से पहले राजीव कुमार लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईऐसबी) के अध्यक्ष थे। राजीव ने निर्वाचन आयुक्त का पदभार तत्कालीन निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा के इस्तीफ़ा देने के बाद एक सितम्बर, 2020 को सम्भाला था।