राहुल गाँधी को मिली मानहानि मामले में ज़मानत, लगी दो साल की क़ैद की सज़ा पर रोक
राहुल गाँधी की अपील पर 13 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई, आज की सज़ा मिलने के 12 दिन बाद सूरत सैशन कोर्ट में सज़ा के ख़िलाफ़ अपील, की रैगुलर बेल की भी माँग
राहुल गाँधी को सोमवार को मानहानि मामले में ज़मानत मिल गई है और उनकी दो साल की क़ैद की सज़ा पर रोक लग गई है। राहुल की अपील पर अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी। राहुल गाँधी ने आज सज़ा मिलने के 12 दिन बाद सूरत सैशन कोर्ट में सज़ा के ख़िलाफ़ अपील की। राहुल ने रैगुलर बेल की भी माँग की।
सोनिया गाँधी आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे राहुल गाँधी से उनके घर पर मिलीं। इसके एक घण्टा बाद राहुल सूरत के लिए रवाना हुए। उनके साथ प्रियंका गाँधी भी मौजूद थीं।
राहुल गाँधी के सूरत पहुँचने के वक़्त राजस्थान के मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल भी मौजूद थे। इस दौरान काँग्रेस के कई बड़े नेता और गुजरात के कई नेता-कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
याद रहे कि 23 मार्च को सज़ा मिलने के बाद 24 मार्च को राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी।