पंजाब सरकार वैसे ही चल रही है जैसे मोदी सरकार, काँग्रेस ने उठाए भ्रष्टाचार पर सवाल
काँग्रेस ने लगाया सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर विपक्षी दलों के साथ बदले की ओछी राजनीति करने का भी आरोप
काँग्रेस ने सोमवार को कहा है कि पंजाब सरकार वैसे ही चल रही है जैसे मोदी सरकार। काँग्रेस ने पंजाब सरकार के भ्रष्टाचार पर भी सवाल उठाए। काँग्रेस ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर विपक्षी दलों के साथ बदले की ओछी राजनीति करने का भी आरोप लगाया।
काँग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने आज कहा कि पंजाब सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए हैडलाइन मैनेजमैण्ट करती है। पवन खेड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार का यह तरीक़ा है कि जीतो बदलाव के नारे पर, लेकिन करो बदले की राजनीति। खेड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार का ‘असूल’ यह है कि अपने आँगन का भ्रष्टाचार मत देखो।
पवन खेड़ा ने कहा कि पूर्व मन्त्री ओ. पी सोनी पर की गई कार्रवाई इनकी ओछी राजनीति का ही सुबूत है।