प्रधानमन्त्री मोदी की नीति है, ग़रीबों से खींचना और बड़े-बड़े उद्योगपतियों को सींचना
प्रियंका गाँधी आज कर रही थीं राजस्थान के दौसा में एक जनसभा को सम्बोधित
काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने शुक्रवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री मोदी की नीति है, ग़रीबों से खींचना और बड़े-बड़े उद्योगपतियों को सींचना। प्रियंका गाँधी आज राजस्थान के दौसा में एक जनसभा को सम्बोधित कर रही थीं।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता अपने और अपने उद्योगपति मित्रों के लिए काम कर रहे हैं। प्रियंका ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी अपने लिए आठ हज़ार करोड़ रुपये का हवाई जहाज़ ख़रीदते हैं, लेकिन किसानों का क़र्ज़ माफ़ करने के लिए उनके पास पैसा नहीं है। उन्होंने कहा कि 27 हज़ार करोड़ रुपये की इमारत बनवाने के लिए पैसा है, लेकिन पुरानी पैन्शन के लिए पैसा नहीं है।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी राजस्थान आकर कहते हैं कि उनके नाम पर वोट डालिए। प्रियंका ने कहा कि उनसे पूछिए कि क्या वो प्रधानमन्त्री का पद छोड़कर राजस्थान के मुख्यमन्त्री बनने वाले हैं।