यौन शोषण के क़रीब 3,000 वीडियो वाला प्रज्वल रेवन्ना मोदी परिवार का हिस्सा है

सुप्रिया श्रीनेत ने आज किया कर्नाटक के बंगलुरु में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित

काँग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बुधवार को कहा है कि यौन शोषण के क़रीब 3,000 वीडियो वाला प्रज्वल रेवन्ना मोदी परिवार का हिस्सा है। सुप्रिया श्रीनेत ने आज कर्नाटक के बंगलुरु में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल को प्रज्वल रेवन्ना के लिए वोट माँगे थे, उसकी तारीफ़ कर, पीठ थपथपाई थी। सुप्रिया ने कहा कि ऐसा नहीं है कि नरेन्द्र मोदी पहली बार प्रज्वल रेवन्ना से मिले। उन्होंने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना मोदी परिवार का हिस्सा है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सैकड़ों महिलाओं के जीवन को तहस-नहस करने वाला प्रज्वल रेवन्ना सिर्फ़ ऐनडीए का उम्मीदवार ही नहीं है, बल्कि नरेन्द्र मोदी का चहेता भी है।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह ऐसा दरिन्दा है, जिसकी बात सुनकर रूह काँप जाए। सुप्रिया ने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना ने सैकड़ों महिलाओं का यौन शोषण किया, जिसके क़रीब 3,000 वीडियो हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ़ सैक्स स्कैण्डल नहीं है, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा रेप क्राइम है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.