तमिलनाडु में लगे गैट ऑउट रवि के पोस्टर, कही थी तमिलनाडु का नाम तमिझगम करने की बात
द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीऐमके) कार्यकर्ताओं ने चेन्नई के वल्लुवर कोट्टम और अन्ना सलाई में लगाए आर. ऐन. रवि के ख़िलाफ़ गैट ऑउट रवि के पोस्टर, डीऐमके कार्यकर्ताओं ने कई हिस्सों में की रवि के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी भी
तमिलनाडु में मंगलवार को राज्यपाल आर.ऐन. रवि के ख़िलाफ़ गैट ऑउट रवि के पोस्टर लगाए गए हैं। आर. ऐन. रवि ने तमिलनाडु विधानसभा में तमिलनाडु का नाम तमिझगम करने की बात कही थी।
द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीऐमके) कार्यकर्ताओं ने चेन्नई के वल्लुवर कोट्टम और अन्ना सलाई में आर. ऐन. रवि के ख़िलाफ़ गैट ऑउट रवि के पोस्टर लगाए। डीऐमके कार्यकर्ताओं ने कई हिस्सों में रवि के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी भी की।