जन्तर-मन्तर पर जुटे पहलवानों के समर्थन में किसानों, खिलाड़ियों समेत कई तबक़ों के लोग
भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूऐफ़आई) के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर आज 17वें दिन में पहुँच गया है जन्तर-मन्तर पर पहलवानों का धरना
दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर मंगलवार को पहलवानों के समर्थन में किसानों और खिलाड़ियों समेत कई तबक़ों के लोग जुटे हैं। भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूऐफ़आई) के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर जन्तर-मन्तर पर पहलवानों का धरना आज 17वें दिन में पहुँच गया है।
जन्तर-मन्तर पर पहलवानों के समर्थन में किसान, खिलाड़ी और राजनेताओं समेत समाज के कई तबक़ों के लोग शामिल हुए हैं। ये सभी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर पहलवानों का समर्थन कर रहे हैं।
आज ही बिश्केक टूर्नामैण्ट के लिए पहलवानों का चयन भी कर दिया गया है।