रायपुर अधिवेशन में हिस्सा लेने जा रहे पवन खेड़ा को उतारा दिल्ली पुलिस ने फ़्लाइट से
फ़्लाइट में मौजूद दूसरे काँग्रेस नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की और विमान से उतर गए दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई के बाद
काँग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को वीरवार को दिल्ली पुलिस ने फ़्लाइट से उतार दिया है। पवन खेड़ा रायपुर में शुक्रवार से शुरु होने वाले काँग्रेस के अधिवेशन में हिस्सा लेने जा रहे थे। दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई के बाद फ़्लाइट में मौजूद दूसरे काँग्रेस नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की और विमान से उतर गए।
पवन खेड़ा को फ़्लाइट में सवार होने के बाद स्टाफ़ ने बताया कि उनके ख़िलाफ़ डीसीबी का नोटिस है। खेड़ा से कहा गया कि उनके ख़िलाफ़ हज़रतगंज थाने में मामला दर्ज है। इसके बाद उन्हें फ़्लाइट से जाने से रोक दिया गया।
काँग्रेस नेता पवन खेड़ा को वापस विमान में बिठाने की माँग के साथ विमान के पास ही प्रदर्शन कर रहे हैं।