हमारा फ़ेवरिट राहुल गाँधी, विपक्षी दलों की बैठक के बाद बोलीं ममता बनर्जी
बंगलुरु में आज हुई विपक्षी दलों की दूसरी बैठक जिसमें हुए 26 दल शामिल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमन्त्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा है कि हमारा फ़ेवरिट राहुल गाँधी है। ममता बनर्जी ने आज यह बात बंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कही। बंगलुरु में आज विपक्षी दलों की दूसरी बैठक हुई जिसमें 26 दल शामिल हुए।
ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों के संवाददाता सम्मेलन में केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। ममता ने कहा कि देश के लोगों की ज़िन्दगी ख़तरे में है। उन्होंने कहा कि चाहे दलित हों, मुस्लिम हों, हिन्दू हों या सिख हों, सभी ख़तरे में हैं। उन्होंने कहा कि चाहे मणिपुर हो, अरुणाचल प्रदेश हो, उत्तर प्रदेश हो, दिल्ली हो, पश्चिम बंगाल हो या महाराष्ट्र हो, सरकार का एक ही काम है, सरकार बेचना और सरकार ख़रीदना।