भाजपाई अत्याचार और उत्पीड़न से मुक्त कराना हमारा उद्देश्य है, बोले खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कही क़रीब 30 पार्टियों के नेताओं द्वारा इण्डिया को अपना बिना शर्त समर्थन देने पर
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा है कि भाजपाई अत्याचार और उत्पीड़न से मुक्त कराना हमारा उद्देश्य है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज क़रीब 30 पार्टियों के नेताओं द्वारा इण्डिया को अपना बिना शर्त समर्थन देने पर कही।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए सबकी हिस्सेदारी हमारा ध्येय है। खड़गे ने कहा कि दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और आर्थिक रूप से पिछड़ गए लोगों को भाजपाई अत्याचार और उत्पीड़न से मुक्त कराना हमारा उद्देश्य है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि आज क़रीब 30 ऐसी पार्टियों के नेताओं ने इण्डिया को अपना बिना शर्त समर्थन दिया है। खड़गे ने कहा कि यह सामाजिक न्याय की सीढ़ी पर चढ़ने का मज़बूत क़दम है।