एयर इण्डिया से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट पर सरकार ने कहा, अभी फ़ैसला होना बाकि है
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि टाटा सन्स ने घाटे में चल रही सरकारी विमानन कम्पनी एयर इण्डिया के लिए बोली जीत ली है
सरकारी विमानन कम्पनी एयर इण्डिया के अधिग्रहण से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट पर सरकार ने कहा है कि अभी फ़ैसला होना बाकि है। निवेश और सार्वजनिक सम्पत्ति प्रबन्धन विभाग (डीआईपीएऐम) ने सरकारी विमानन कम्पनी एयर इण्डिया विनिवेश मामले में कहा कि भारत सरकार द्वारा वित्तीय बोलियों के अनुमोदन का संकेत देने वाली मीडिया रिपोर्ट ग़लत है। डीआईपीएऐम ने कहा कि सरकार के निर्णय के सम्बन्ध में मीडिया को सूचित किया जाएगा।
दरअसल ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि टाटा सन्स ने घाटे में चल रही सरकारी विमानन कम्पनी एयर इण्डिया के लिए बोली जीत ली है। एयर इण्डिया के लिए बोली लगाने की आख़िरी तारीख़ 15 सितम्बर थी। इसके लिए बोली लगाने वाली कम्पनियों में टाटा सन्स भी शामिल थी।
टाटा सन्स द्वारा बोली जीतने की स्थिति में 68 साल के बाद एयर इण्डिया की टाटा ग्रुप में वापसी हो सकती है।