जन्तर-मन्तर पर सुरक्षित नहीं तो कहीं भी सुरक्षित नहीं, पहलवानों ने लौटाई सुरक्षा
जन्तर-मन्तर पर आज 11वें दिन भी जारी है भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूऐफ़आई) के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ पहलवानों का धरना
दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर धरना दे रहे पहलवानों ने बुधवार को कहा है कि अगर वो जन्तर-मन्तर पर भी सुरक्षित नहीं हैं तो कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। पहलवानों ने यह कहते हुए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर मिली दिल्ली पुलिस सुरक्षा को लेने से इन्कार कर दिया है। जन्तर-मन्तर पर भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूऐफ़आई) के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ पहलवानों का धरना आज 11वें दिन भी जारी है।
पहलवानों ने कहा कि वो जन्तर-मन्तर पर शान्तिपूर्वक अपना धरना दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ उनके समर्थन में रोज़ लोग आ रहे हैं और जा रहे हैं। पहलवानों ने कहा कि उन्हें किसी से भी कोई दिक़्क़त नहीं है।