55 घण्टे नहीं, पाँच साल बिठाकर पूछताछ करा लो, ईडी से नहीं डरता, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने कहा कि देश में लोगों और नेताओं को एजैन्सियों से डराया जा रहा है
काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा है कि 55 घण्टे नहीं, पाँच दिन या पाँच साल बिठाकर पूछताछ करा लो, मैं ईडी से नहीं डरता। राहुल गाँधी ने कहा कि देश में लोगों और नेताओं को एजैन्सियों से डराया जा रहा है।
राहुल गाँधी ने कहा कि मुझे ईडी ने 55 घण्टे बिठाकर पूछताछ की है, लेकिन कुछ नहीं निकला। राहुल ने कहा कि 55 घण्टे नहीं पाँच दिन, पाँच साल बिठाकर पूछताछ कर लो, मैं नहीं डरने वाला हूँ।