तेलंगाना में कोई भी प्रोजैक्ट पूरा नहीं हुआ, लेकिन कमिशन बहुतों ने खाई है
प्रियंका गाँधी आज कर रही थीं तेलंगाना के भोंगीर में एक जनसभा को सम्बोधित
प्रियंका गाँधी ने सोमवार को कहा है कि तेलंगाना में कोई भी प्रोजैक्ट पूरा नहीं हुआ, लेकिन कमिशन बहुतों ने खाई है। प्रियंका गाँधी आज तेलंगाना के भोंगीर में एक जनसभा को सम्बोधित कर रही थीं।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि आज तेलंगाना में हर तरफ़ भ्रष्टाचार फैला हुआ है। प्रियंका ने कहा कि कोई भी प्रोजैक्ट पूरा नहीं हुआ, लेकिन उसमें से कमिशन बहुतों ने खाई है।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि तेलंगाना के ग़रीब और ग़रीब होते जा रहे हैं और भारत राष्ट्र समिति (बीआरऐस) पार्टी और अमीर होती जा रही है। प्रियंका ने कहा कि चुनाव आते ही बीआरऐस पोल मैनेजमैण्ट का काम शुरु कर देती है, लेकिन आपको इन्हें बताना होगा कि तेलंगाना की जनता अब अपने अधिकारों के लिए लड़ेगी।