मोदी सरकार की निर्लज्ज कार्रवाई से कोई डरने वाला नहीं है, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तमिलनाडु के बिजली मन्त्री वी. सेन्थिल बालाजी की मंगलवार देर रात हुई गिरफ़्तारी के बाद कही है यह बात
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा है कि विपक्ष में कोई भी मोदी सरकार की निर्लज्ज कार्रवाई से डरने वाला नहीं है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह बात तमिलनाडु के बिजली मन्त्री वी. सेन्थिल बालाजी की मंगलवार देर रात हुई गिरफ़्तारी के बाद कही है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज जारी बयान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा वी. सेन्थिल बालाजी की गिरफ़्तारी की निन्दा की। खड़गे ने कहा कि यह मोदी सरकार द्वारा विरोध करने वालों के राजनीतिक उत्पीड़न और प्रतिशोध के अलावा और कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष में उनमें से कोई भी इस तरह की निर्लज्ज कार्रवाई से डरने वाला नहीं है।