काँग्रेस को किनारे करके कोई भी यूसीसी पर आगे नहीं बढ़ सकता, बोली आईयूऐमऐल

यह कहते हुए आईयूऐमऐल ने आज कर दिया पनक्कड़ में एक बैठक के बाद सतारूढ़ मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीऐम) द्वारा यूसीसी पर 15 जुलाई को किए जाने वाले सैमिनार में काँग्रेस को न बुलाए जाने पर इसमें भाग लेने से इन्कार

केरल में काँग्रेस के सहयोगी संगठन इण्डियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूऐमऐल) ने रविवार को कहा है कि काँग्रेस को किनारे करके कोई भी यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) पर आगे नहीं बढ़ सकता है। यह कहते हुए आईयूऐमऐल ने आज पनक्कड़ में एक बैठक के बाद सतारूढ़ मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीऐम) द्वारा यूसीसी पर 15 जुलाई को किए जाने वाले सैमिनार में काँग्रेस को न बुलाए जाने पर इसमें भाग लेने से इन्कार कर दिया।
आईयूऐमऐल स्टेट हैड सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सबसे पुरानी पार्टी को किनारे करके कोई भी यूसीसी के मुद्दे पर आगे नहीं बढ़ सकता है। आईयूऐमऐल ने कहा कि काँग्रेस के बिना किए जाने वाले इस सैमिनार से केरल के राजनीतिक भविष्य पर भी असर पड़ेगा।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.