काँग्रेस में नहीं परिवारवाद, राजीव गाँधी के बाद नहीं बना उस परिवार से पीऐम या सीऐम
खड़गे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ख़ुद परिवारवाद का समर्थन करती है और फिर हम पर इल्ज़ाम लगाती है
काँग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि काँग्रेस में परिवारवाद नहीं है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस पार्टी का हरेक व्यक्ति देश के लिए काम करना चाहता है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राजीव गाँधी के बाद उस परिवार से कोई भी कभी प्रधानमन्त्री (पीऐम) या मुख्यमन्त्री (सीऐम) नहीं बना। खड़गे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ख़ुद परिवारवाद का समर्थन करती है और फिर हम पर इल्ज़ाम लगाती है।