न्यू ज़ीलैण्ड ने भारत से तीन एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच जीता
न्यू ज़ीलैण्ड ने भारत से तीन एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच जीत लिया है। इस तरह श्रृंखला में न्यू ज़ीलैण्ड भारत से 1-0 से आगे हो गया है।
हैमिल्टन में खेले गए मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित पचास ओवर में चार विकेट पर 347 रन बनाए, लेकिन न्यू ज़ीलैण्ड ने जीत का लक्ष्य 48.1 ओवर में छह विकेट पर 348 रन बनाकर हासिल कर लिया।
109 रन बनाने वाले रॉस टेलर को मैन ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया। श्रृंखला का दूसरा मैच आठ फ़रवरी को ऑकलैण्ड में खेला जाएगा।