भारत जोड़ो यात्रा में हुए नेकी महाराज शामिल, की सनातन संस्कृति पर चर्चा
नेकी महाराज ने राहुल गाँधी से कहा कि वो उनकी विचारधारा से प्रभावित होकर यात्रा से जुड़े हैं
राहुल गाँधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में रविवार को सीकर के सन्त नेकी महाराज शामिल हुए हैं। यात्रा में साथ चलते हुए राहुल गाँधी और नेकी महाराज ने सनातन संस्कृति पर चर्चा की। नेकी महाराज ने राहुल से कहा कि वो उनकी विचारधारा से प्रभावित होकर यात्रा से जुड़े हैं।
राहुल गाँधी ने नेकी महाराज से पूछा कि वो साधु-सन्तों को काँग्रेस से कैसे जोड़ सकते हैं। इस पर नेकी महाराज ने कहा कि सभी साधु-सन्त एक ही विचारधारा के नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सब अलग-अलग विचारधारा और मत-मतान्तर को मानते हैं। नेकी महाराज ने राहुल गाँधी को साधु-सन्तों का सम्मेलन बुलाने का सुझाव भी दिया।