नवजोत सिंह सिद्धू को सुनाई एक साल क़ैद की सज़ा, सर्वोच्च न्यायालय ने बदला अपना फ़ैसला
चार साल पहले दिए अपने फ़ैसले में सिद्धू को एक हज़ार रुपए के जुर्माने पर छोड़ दिया था सर्वोच्च न्यायालय ने
सर्वोच्च न्यायालय ने अपना फ़ैसला बदलते हुए नवजोत सिंह सिद्धू को 34 साल पुराने रोडरेज मामले में एक साल क़ैद की सज़ा सुनाई है। सर्वोच्च न्यायालय ने चार साल पहले दिए अपने फ़ैसले में सिद्धू को एक हज़ार रुपए के जुर्माने पर छोड़ दिया था। उनके ख़िलाफ़ यह फ़ैसला पीड़ित परिवार की तरफ़ से दायर पुनर्विचार याचिका पर आया है।
सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले के बाद नवजोत सिंह सिद्धू की प्रतिक्रिया भी आई है। हालाँकि सिद्धू ने कहा कि उन्हें क़ानून का फ़ैसला मंज़ूर है, लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक वो पटियाला में अपनी लीगल टीम से चर्चा कर रहे हैं।